लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में इन दिनों ठंड और शीतलहरी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इससे अधिक ठंड पड़ने की संभावना है। इस बाबत आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा कि इसके बाद भी लोहरदगा नगर पर्षद कुछ ही जगह पर अलाव के लिए लकड़ी मुहैया करा पा रही है। जबकि हर वर्ष नगर पर्षद अपर बाजार के हर एक चौक चौराहे में जलावन की लकड़ी उपलब्ध कराती थी। लेकिन इन दिनों अपर बाजार के शास्त्री चौक, रघुनंदन लेने, गुदरी बाजार, महावीर चौक, राणा चौक, हटिया गार्डन, तिवारी दूरा, चंद्रशेखर आजाद चौक(तेतरतर)आदि जगहों में लकड़ी उपलब्ध नहीं करा रही है। लोग ठंड के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। शाम छ्ह बजे के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठंड के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। नगर परिषद लोहरदगा इ...