मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबाद। पूस के तकरीबन पूरे महीने सर्दी के सितम झेलने के बाद माघ में और भी ज्यादा तीखी ठंड झेल रहे लोगों को अगले एक-दो दिनों में मौसम के सख्त तेवर झेलने पड़ सकते हैं। कड़ी शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें मंगलवार को कड़ी शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान घना कोहरा छाए रहने के साथ ही कंपकंपी छुड़ा देने वाली बर्फीली हवा लगातार चलेगी और दिन के समय धूप निकलने की संभावना नहीं के बराबर रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...