लखीसराय, दिसम्बर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तापमान में लगातार आ रही गिरावट के साथ बढ़ती ठंड और घने कुहासे ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार को दूसरे दिन भी सुबह से लेकर शाम तक कुहासा छाया रहा, धूप के दर्शन नहीं हुए। पिछले दो दिनों से ठंड का असर सबसे अधिक देखा जा रहा है। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है, वहीं शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। लोग अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। ठंड का सबसे अधिक असर स्कूलों में देखने को मिल रहा है। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में कमी आई है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय स्वेटर, टोपी, मफलर और दस्ताने जैसे गर्म कपड़े पहना रहे हैं, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें। कई अभिभावक बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अ...