जौनपुर, दिसम्बर 24 -- जौनपुर, संवाददाता। कोहरे का प्रकोप मंगलवार को अत्यधिक रहा। सोमवार को शाम चार बजे के बाद कोहरे का असर तेज होने लगा जो बढ़ रही रात के साथ गहरा होता गया। साथ में चल रही हल्की पछुआ हवा ने ठंड और गलन में इजाफा कर दिया है। मौसम नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए प्रतिकूल हो गया है। किसानों समेत आम लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सुबह कोहरा, ठंड और गलन के चलते बच्चों को लेकर माताएं परेशान रहीं। 10 बजे के बाद तक कायम रहे घने कोहरे के कारण सूर्य के दर्शन नहीं होने से लोग ठिठुरते रहे। पूरे दिन आसमान में कोहरा और धुंध छाया रहा। इससे लोग अलाव से चिपके रहने को मजबूर रहे। कई लोग तो सुबह देर तक रजाई कम्बल ही नहीं छोड़ सके थे। स्कूल बंद हो जाने से कक्षा एक से इंटर तक के छात्रों को बड़ी राहत मिली। 10 बजे तक सड़क मार्ग...