कोडरमा, जनवरी 9 -- जयनगर, डोमचांच, चंदवारा। हिटी। क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड और घना कोहरा किसानों के लिए चिंता का कारण बन गया है। मौसम के इस बदलाव से खेतों में लगी फसलों को प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आलू, गोभी, टमाटर जैसी फसलों में झुलसा रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ठंड और कोहरे के कारण इन फसलों पर पाले का खतरा भी बना हुआ है। सरसों की फसल में लाही (एफिड) का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे पैदावार घटने का खतरा है। किसानों का कहना है कि यदि सब्जी फसलों को नुकसान हुआ तो स्थानीय स्तर पर उत्पादन प्रभावित होगा, जिससे बाजार में सब्जियों की उपलब्धता कम होगी और कीमतों में उछाल आ सकता है। विशेषज्ञ की सलाह कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर के डॉ. ए. के. राय ने बताया कि आलू की फसल यदि खुदाई की स्थिति में है तो ठंड का असर कम होगा। सरसों में लाही नियंत्रण के लिए कब...