संभल, जनवरी 1 -- क्षेत्र में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड और गलन का असर बना रहा। हल्की धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। मौसम की मार का असर रेलवे संचालन पर भी देखने को मिला, जहां लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों देरी से चन्दौसी स्टेशन पहुंचीं। इससे यात्रियों को ठंड में प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। बुधवार सुबह भले ही घना कोहरा नहीं छाया, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। करीब दस बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए और हल्की धूप निकली, बावजूद इसके गलन और ठिठुरन बनी रही। सूर्यास्त के बाद ठंड और अधिक बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनों के संचालन पर खासा असर पड़ा। सूबेदारगंज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 5...