जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- कड़ाके की ठंड न सिर्फ लोगों की सेहत और दिनचर्या प्रभावित कर रही है, बल्कि यह ट्रेन सेवा, बस सेवा से लेकर हवाई सेवा तक प्रभावित कर रही है। ट्रेनें तो बेतहाशा देरी से चल रही हैं। विमानों को रद्द कर देना पड़ रहा है। वहीं, बस चालक कोहरे के बीच काफी सावधानी से गाड़ी चला रहे हैं। इस तरह ठंड से जनजीवन ही अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे फिलहाल राहत भी नहीं मिलने वाली है। लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें काफी देरी से टाटानगर पहुंचीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, उत्तर भारत की ओर से आने वाली ट्रेनों पर कोहरे का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। सबसे अधिक देर से कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस आई, जो हजरत निजामुद्दीन से 5.30 घंटे लेट चली थी और टाटानगर करीब 6 घंटे देर से बुधवार रात 12 बजे पहुंची। शालीमार एक्सप्रेस (एलटीटी-टाटा) लगभग 3 घंटे की ...