गंगापार, दिसम्बर 15 -- एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में मई जगतपुर स्थित सैनिक पीजी कॉलेज के बीच कैडटों को सैन्य प्रशिक्षण दिया गया। संचालित 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कैडेट्स को मूलभूत सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आपदा प्रबंधन की कक्षाओं के माध्यम से प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं की सामान्य जानकारी, उनसे निपटने की प्रक्रिया तथा प्राथमिक उपचार संबंधी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे ने शिविर की समस्त गतिविधियों का निरीक्षण कर कैडेट्स को उच्च अनुशासन बनाए रखने तथा प्रशिक्षण को गंभीरता से अपनाने का संदेश दिया। कालेज के चेयरमैन संतोष यादव ने कैडेट्स की समस्याओं का त्वरित समाधान कर सहयोगात्मक भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...