गाजियाबाद, जनवरी 1 -- ठंड और कोहरा के चलते गाजियाबाद के सभी स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। ये आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं तक की क्लासों पर लागू होगा। नए आदेश में स्कूलों को 4 जनवरी तक के लिए बंद करने की बात कही गई है। इनमें बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल शामिल होंगे। ये आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद द्वारा जारी किए गए हैं। इसके तहत आगामी 4 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की क्लासों को शामिल किया गया है। पलूशन के दौरान अक्सर 12वीं के बच्चों को छोड़कर आदेश सामने आते थे, लेकिन इस बार सभी क्लासों को शामिल किया गया है। इस आदेश को जनपद के सभी ...