बगहा, दिसम्बर 19 -- बेतिया। मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। बढ़ते ठंड के चलते गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ब्रेन स्ट्रॉक के मरीज भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे है। इनके अलावे सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर, खांसी, सांस संबंधी बीमारी, हार्ट के मरीजों को लेकर परिजन अस्पताल में आ रहे है। ओपीडी और आईपीडी मिलाकर रोजाना 150 से 200 तक मरीज बढ़ रहे हैं। मेडिसिन वार्ड पूरी तरह फुल हो चुका है, जबकि आईसीयू में 11 गंभीर मरीज वेटिंग में हैं। भर्ती मरीजों में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक है। जीएमसीएच के ओपीडी में शुक्रवार को 1423 मरीज पहुंचे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि ओपीडी दोनों शिफ्ट में संचालित होता है। जिसमें प्रतिदिन औसतन 1250 से 1450 मरीज आ र...