महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कृषि विभाग में बीज ढुलाई व पल्लेदारी मामले की जांच अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। जांच ठंडे बस्ते में होने से शिकायतकर्ता अब मुख्यमंत्री से मिलकर शासन स्तर से जांच कराने तैयारी कर रहे हैं। आरोप है कि करीब दो करोड़ रुपये को अधिक भुगतान किया गया है। लेकिन एक वर्ष पूर्व की गई शिकायत की जांच अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि भुगतान नियमानुसार किया गया है। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त ने 14 अक्तूबर 2024 को मंडलायुक्त को शिकायत पत्र भेजकर कृषि विभाग में वर्ष 2021-22 में बीज ढुलाई व पल्लेदारी में अनियमित और अधिक भुगतान का आरोप लगाया था। आरोप लगाया कि 2021-22 में कुल 5.58 करोड़ के बीज की आपूर्ति हुई थी। ...