एटा, नवम्बर 6 -- ठंडा बस्ते में पड़ा शहर का नया सुन्ना-छछैना बाईपास निर्माण प्रोजेक्ट। शिकोहाबाद और टूंडला मार्ग के वाहन एनएच 34 तक पहुंचने के लिए शहर ही होकर ही गुजरने को मजबूर एटा, हिन्दुस्तान संवाद। शहर को गंभीर जाम की समस्या से स्थायी राहत रुप से राहत दिलाने के लिए प्रस्तावित सुन्ना-छछैना बाईपास (रिंग रोड) निर्माण प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के क्रियान्वयन में हो रही देरी के कारण शहर के अंदर से गुजरने वाले वाहनों का दबाव कम नहीं हो पा रहा है। इससे शहरवासियों को लगातार जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शहर के बाहर एनएच 34 बाईपास का निर्माण पहले ही हो चुका है। हालांकि यह बाईपास मुख्य रूप से दिल्ली, कानपुर और लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों के लिए राहत प्रदान करता है। शिकोहाबाद और टूंडला मार्ग से आने-जाने वा...