अमरोहा, नवम्बर 8 -- नवंबर की शुरुआत में ही मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से पिछले दो दिनों से रात के वक्त ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह और शाम के समय ठिठुरन महसूस की जा रही है, जबकि दिन में हल्की धूप राहत दे रही है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शनिवार की सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। सर्दी के चलते धूप सुहानी लगने लगी है। अचानक बढ़ी ठंड से लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के असर से तापमान और गिर सकता है। फिलहाल दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर रहने से सुबह के समय हल्की ओस गिरने लगी हैं। शनिवार की सुबह...