गाजीपुर, दिसम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले में मौसम पिछले दो दिन के मुकाबले बुधवार को अधिक सर्द रहा। सुबह आठ बजे तक कोहरा छाया रहा। ठंडी हवा चलने से गलन बढ़ गई। वहीं सुबह में घना कोहरा होने के चलते गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी जलाकर चलना पड़ा। न्यूनतम तापमान 10 तो अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कार्टून, पुवाल सहित लकड़ी जलाकर आग तापते नजर आए। सुबह करीब नौ बजे के बाद ही भगवान भास्कर ने दर्शन दिए तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। शाम होते ही फिर से कोहरा पड़ना शुरू हो गया। वहीं दिन भर हवा चलने से गलन भी बढ़ गया। मौसम में अचानक बदलाव ने लोगों को ठिठुरा कर रख दिया। उधर बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज हो गई। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डा. ओमकार सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम एवं अ...