अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम का मिजाज शुक्रवार को लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया। सुबह से ही आसमान पर बादलों की चादर तनी रही। ठंडी हवाओं ने वातावरण को सुकून भरा बना दिया। दोपहर के वक्त हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम और भी खुशनुमा हो गया। हल्की धूप कभी-कभार बादलों की ओट से झांकी, लेकिन तीखी धूप की तपिश महसूस नहीं हुई। दिनभर चलती तेज और ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई। उमस और चुभती धूप से निजात मिली तो लोगों ने खुले मौसम का आनंद लिया। पार्कों में सैर करने वालों की संख्या बढ़ी, वहीं कई लोगों ने चाय-नाश्ते के ठेलों पर गर्मागर्म पकौड़ों का भी लुत्फ उठाया। मौसम के इस बदले मिजाज को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। बच्चे भी घरों से बाहर खेलते नजर आए। हवा और बूंदाबांदी की यह जुगलबंदी पूरे दिन बनी रही। मौसम विभाग क...