बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। दिसंबर माह शुरू होते ही जिले में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार की रात से चली ठंडी हवाओं ने तापमान में अचानक गिरावट ला दी है। जिससे आमजन को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी दिखाई दी। सुबह धूप के बाद बादल होने से ठंड ज्यादा महसूस हुई। दिनभर सूरज व बादल के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचाव किया। बाजारों में सुबह के समय कम ग्राहक निकल रहे है। दुकानदारों ने कहा कि मौसम ठंडा होने से सुबह के समय ग्राहकी लगभग आधी हो जाती है। बुधवार रात के बाद तापमान में काफी गिरावट रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया ग...