बिजनौर, दिसम्बर 2 -- चांदपुर। सर्दियों की दस्तक के साथ ही तापमान गिरने लगा है और ठंडी हवाओं का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम में बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता अपेक्षाकृत कमजोर होती है। जिसके कारण सर्दी-जुकाम, वायरल फ्लू निमोनिया, हाइपोथर्मिया, अस्थमा, ब्रोन्काइटिस, डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों की देखभाल में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जबकि मौसम के प्रभाव से होने वाली संभावित बीमारियों को रोका जा सके। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सतेन्द्र कुमार ने बताया कि सर्दियों में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सबसे पहली और महत्वपूर्ण चीज है सही पोषण जो कि अत्यधिक आवश्यक है। बच्चों की स्वास्थय को लेकर विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। ठंड के मौसम में शरीर...