हापुड़, फरवरी 28 -- पिछले दो दिन से हापुड़ का मौसम ठंडा हो गया है। गुरुवार को बूंदाबांदी और शुकवार को दिनभर आसमान में बादल छाने के साथ तेज रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ। ऐसे में लोग दोबारा गर्म कपड़े पहने नजर आए। वहीं हापुड़ का तापमान लुढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस बार मौसम ने समय से पहले ही करवट बदल ली थी। फरवरी की शुरूआत से ही मौसम पूरी तरह साफ था, जिससे दिन में तेज धूप खिल रही थी। जैसे-जैसे दिन निकलते गए, वैसे-वैसे ही मौसम में गरमाहट आने लगी। इसलिए फरवरी के अंत तक आते आते मौसम काफी गर्म हो गया। जिससे लोगों को समय से पहले ही गर्मी का अहसास होने लगा। पिछले कुछ दिनों से लोगों ने गर्म कपड़ों से भी दूरी बना ली थी। लेकिन दो दिन पहले मौसम ने करवट बदल ली। आसमान में काले बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगी।...