नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही नमी और ठंडक भरी हवाओं के चलते सुबह-शाम के समय हल्की ठंड के अहसास में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के बीच भी तापमान सामान्य से नीचे ही रहने की संभावना है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही धूप निकली। लेकिन, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दिल्ली की हवा में अभी काफी मात्रा में नमी मौजूद है। हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी होने के चलते तापमान में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। दिल्ली के सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 94 से 49 फीसदी तक रह...