आगरा, जुलाई 12 -- शहर के ठंडी सड़क स्थित एक हॉस्पिटल के पास से चोर ने स्कूटी चोरी कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो सोशल नेटवर्किंग पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम स्कूटी जनता हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी। स्कूटी के स्वामी जैसे ही स्कूटी खड़ी करके हॉस्पिटल के अंदर गए। हॉस्पिटल के बाहर बैठे चोर ने स्कूटी का लॉक तोड़ दिया और उसे लेकर चला गया। स्कूटी चोरी होने की वारदात की सूचना 112 डायल पर दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लिए हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोर स्कूटी लेकर जाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और चोर की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...