नैनीताल, अगस्त 9 -- नैनीताल। नगर की ठंडी सड़क पर इन दिनों सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। लगातार बारिश के कारण यहां लगी रोड़ी बह जाने से रास्ता ऊबड़-खाबड़ हो गया था, जिससे पैदल यात्रियों और पर्यटकों को दिक्कतें हो रही थीं। डीएम के निर्देश पर आरडब्ल्यूडी विभाग ने शनिवार से रोड़ी बिछाने और नाली निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य नैना देवी मंदिर से ठंडी सड़क होते हुए फांसी गधेरा तल्लीताल तक किया जा रहा है। आरडब्ल्यूडी के ठेकेदार दानिश ने बताया कि बरसात के मौसम में मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे लोगों और पर्यटकों को परेशानी हो रही थी। कहा कि नाली निर्माण व रोड़ी बिछाने के बाद रास्ता समतल हो जाएगा और पैदल चलना अधिक सुविधाजनक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...