नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- लंच हो या डिनर, भारतीय घरों में एक ना एक टाइम तो रोटियां बनती ही हैं। रोटियां बनाना थोड़ा झंझट का काम होता है इसलिए एक बार में ही निपट जाए तो बेहतर रहता है। खासतौर से गर्मियों में तो लगता है कि सारी रोटियां एक बार में ही बनाकर रख दें। लेकिन सबको पसंद होती है गरमा-गरम रोटियां और दोबारा गर्म करने पर वो बात नहीं आती। एक बार बनाने के बाद अगर आप रोटी को दोबारा गर्म करती भी हैं, तो वो सॉफ्ट भी नहीं रहती और उसका टेस्ट भी अजीब सा हो जाता है। लेकिन आज हम आपके साथ ऐसा हैक शेयर कर रहे हैं, जिसके बाद आपकी ये परेशानी खत्म हो जाएगी। ऐसे रोटियां गर्म करेंगी तो वो सॉफ्ट भी रहेंगी और बिल्कुल ताजी बनी हुई लगेंगी।दोबारा ऐसे गर्म करें रोटियां एक बार रोटियां बनाकर रख दी हैं, तो दोबारा उन्हें गर्म कैसे करना है, इसके लिए पूनम देवनानी ने ...