नई दिल्ली, जनवरी 27 -- राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की सुबह कड़ाके की ठंड के साथ हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप ने थोड़ी राहत दी। हालांकि, यह राहत ज्यादा देर की नहीं है। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए खतरे की घंटी बजाते हुए 'येलो अलर्ट' जारी कर दिया है।आज बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। इसका सीधा असर दिल्ली के मौसम पर दिखेगा। आईएमडी ने मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। बारिश का यह सिलसिला मुख्य रूप से सुबह के समय और फिर दोपहर बाद से रात तक जारी रहने की उम्मीद है।चलेंगी तूफानी हवाएं मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज दिल्ली में केवल बारिश ही नहीं, बल्कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली गिरने का भी अनुमान ...