अमरोहा, मई 15 -- समाजिक संस्था फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा सोसाइटी के संयोजन में शहर के मोहल्ला कटकुई में सबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई गई। सभासद पति गुफरान खान सूरी और फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में सोसाइटी पदाधिकारियों ने गुल्लू के नीम के पास कैंप लगाकर भीषण गर्मी से लोगों को ठंडा पानी पिलाकर राहत पहुंचाई। अध्यक्ष मोहम्मद अहमद जैदी ने इस तरह के समाजिक कार्य आगे भी जारी रखने की बात कही। बताया कि सोसाइटी दस दिन तक लगातार शहर में अलग-अलग स्थानों पर सबील लगाकर जलसेवा करेगी। इस दौरान फजले चौधरी, शजर फारूक, तारिक सिद्दीकी, मुजम्मिल जैदी, अश्याम जैदी, मुजम्मिल खान, मसरूर हसन खान, हकीम अफजल, नदीम ऑनलाइन, सलीम अहमद खान, दाऊद अहमद, डा.हनी अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...