रामगढ़, अप्रैल 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। चिल्चिलाती गर्मी में ठंडा पानी राहगिरों को काफी राहत देती है। यह ठंडा पानी मारवाड़ी महिला समिति की ओर से राहगिरों को प्रदान की जाएगी। समिति ने मंगलवार को दो पनशाला का शुभारंभ किया। पहला पनशाला ओम क्लीनिक और दूसरा पनशाला श्री श्याम धाम मंदिर परिसर में लगाया गया। समिति की वरिष्ठ सदस्य अरुणा जैन ने फीता काटकर पनशाला का शुभारंभ किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि पनशालाओं के माध्यम से न सिर्फ राहगीरों की प्यास बुझाने का प्रयास किया जाएगा, बल्कि मानव शरीर को पौष्टिकता प्रदान करने हेतु प्रतिदिन गुड़ और चना का वितरण भी किया जाएगा। जिससे गर्मी में जल की शीतलता के साथ-साथ पौष्टिक आहार से राहगीरों को मिल सके। अरुणा जैन ने बताया कि समिति इस तरह के कार्यक्रम हमेशा समाजसेवा की भावना से प्रेरित...