नई दिल्ली, जून 11 -- मई महीने में भारतीय शेयर बाजार ने बेशक नई ऊंचाइयों को छुआ हो, लेकिन म्यूचुअल फंड निवेशकों का उत्साह कुछ ठंडा पड़ता दिखा। बीते महीने में भारतीय इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 13 महीने के निचले स्तर पर आ गया। यह लगातार 5वां महीना था जब इन निवेशों में गिरावट आई है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश मई में 21.66 प्रतिशत घटकर 19,013 करोड़ रुपये रह गया। मई में अप्रैल की तुलना में बाजार में कम तेजी, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, घरेलू शेयर बाजार में पिछले महीनों में तेज रैली के बाद मुनाफावसूली की वजह से म्यूचुअल फंड्स में शुद्ध निवेश घटा है।गिरावट के 4 मुख्य कारण 1. मुनाफावसूली: पिछले महीनों में शेयर बाजार की तेज रैली (सेंसेक्स-निफ्टी में 2025 में 10%+ उछाल) के बाद निवेशकों ने लाभ लिया। 2. हाई वैल्यूएशन: शेयरों के दाम बढ़ने से निव...