उज्जैन, दिसम्बर 31 -- मध्‍यप्रदेश के उज्जैन जिले की पुलिस ने तत्परता, सूझबूझ और मानवीय संवेदना का एक ऐसा उदाहरण पेश किया है, जो पुलिस सेवा की सच्ची भावना को दिखाती है। घटना सोमवार-मंगलवार रात की है, जब थाना प्रभारी गस्त कर रहे थे। इस दौरान एक शख्श दौड़ते हुए आया और बोला मेरे बेटे ने फांसी लगा ली है, बचा लीजिए। उम्मीद का दामन छोड़ चुके घर के लोगों ने रोना और चीखना शुरू कर दिया था, लेकिन थाना प्रभारी ने कुछ ऐसा किया, जिससे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। थाना प्रभारी को सूचना मिली की एक युवक ने फांसी लगा ली है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए युवक को फंदे से नीचे उतार लिया। इस दौरान परिजन युवक को मृत समझकर रोना शुरू कर देते हैं। लेकिन थाना प्रभारी हार नहीं मानते हैं और युवक को सीपीआर देना शुरू क...