रुद्रपुर, जुलाई 11 -- गूलरभोज, संवाददाता। गूलरभोज के कोपा ठंडा नाला में सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध निर्माणों पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया। पुलिस बल की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अवैध निर्माणों पर नोटिस चस्पा कर लाल निशान लगाए। नोटिस में निर्माणों को तीन दिन के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। शुक्रवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ पंकज ढौंडियाल व एसएचओ गदरपुर जसवीर चौहान टीम के साथ कोपा ठंडा नाला पहुंचे। हरिपुरा जलाशय की डाउन स्ट्रीम में सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कच्चे और पक्के निर्माण बना कर रह रहे करीब 60 घरों पर नोटिस को चस्पा किया। लाल निशान भी लगाए गए। प्रशासन की अचानक हुई कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। पूरी कार्रवाई के दौरान ग्रामीण प्रतिरोध का साहस नहीं जुटा सके। पीएसी के साथ गूलरभो...