रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- गूलरभोज, संवाददाता। हरिपुरा जलाशय की तलहटी में बसे ठंडानाला गांव में सोमवार को एडीएम की अगुवाई में सिंचाई विभाग ने अवैध निर्माणों पर लाल निशान के साथ नोटिस चस्पा किए। नोटिस में अवैध निर्माणों को 15 दिन के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। कुल 60 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई। इसमें से चार धार्मिक स्थल भी हैं। सोमवार को एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसडीएम ऋचा सिंह और सिंचाई विभाग के ईई बीएस डांगी, एसडीओ पंकज ढौंडियाल मय पुलिस फोर्स के गांव ठंडा नाला पहुंचे। हरिपुरा जलाशय की तलहटी में सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बने कच्चे और पक्के निर्माण पर तीन टीमों ने नोटिस चस्पा करने के साथ लाल निशान लगाए। कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी की गई। साथ ही ड्रोन से निगरानी रखी गई।एडीएम ने बताया कि सर्वे में सरकारी ...