नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दांतों में किसी भी तरह की परेशानी हो, तो सबसे ज्यादा तकलीफ खाने-पीने में होती है। ऐसे में मन खराब रहता है और दिमाग दांतों पर ही लगा रहता है। दांतों में कीड़ों के अलावा झनझनाहट की समस्या भी आजकल आम हो चुकी है। ठंडा, गर्म, खट्टा, मीठा खाने से दांतों में सेंसिटिविटी की समस्या होने लगती है, ऐसे में कुछ भी खाना मुश्किल हो जाता है। ये परेशानी तब होती है, जब दांत की सुरक्षा करने वाली बाहरी परत, जिसे एनामेल कहते हैं, वह घिस या कमजोर होने लगती है। अगर मसूड़े पीछे हट जाते हैं, तब दातों की जड़ें खुल जाती हैं, जो सीधा नसों से जुड़ी होती है। नसें जब बाहरी चीजों के संपर्क में आती है, तब झनझनाहट पैदा होती है।अन्य कारण गुड़गांव में मिरेकल्स मेडिक्लिनिक की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. दिव्याक्षी चौहान के अनुसार, दांतों में झनझनाहट के कु...