संतकबीरनगर, नवम्बर 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ठंड का मौसम आते ही बुजुर्गों के लिए काफी मुसीबत भरा होता है। ठंड की वजह से शरीर की नसें सिकुड़ने लगती हैं और शरीर में रक्त प्रवाह प्रभावित होता है। इसकी वजह से रक्त धमनियों पर दबाव बढ़ता जाता है। थोड़ी सी लापरवाही होने पर ब्रेन हैमरेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इस प्रकार के मौसम में बुजुर्गों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाती है। ठंडक का मौसम वैसे तो स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है। इस प्रकार के मौसम में बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। बुजुर्गों की नसें काफी सिकुड़ जाती हैं। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। इसी समय में बुजुर्गों को पक्षाघात होने की आशंका रहती है। जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. रमाशंकार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग अत्यधिक ठंड में मार्निंग वाक ...