मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- जनपद की 35 गोशालाओं में हैलोजन की लाइटिंग की जाएगी। पर्दे और सीसीटीवी कैमरे से सभी गोशालाएं लैस की जा रही हैं। शहरी क्षेत्र के आठ गोशालाओं में कैमरे क्रियाशील कर दिए हैं। जबकि, 15 दिन के भीतर सभी केंद्रों पर कैमरे लगा दिए जाएंगे। विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम से गोशालाओं की निगरानी की जाएगी। मौसम की मार से गोवंशों को बचाने के लिए शासन की ओर से कई निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत सभी गोशालाओं में पशुओं के आराम करने वाले क्षेत्र को पर्दे में बंद किया जा रहा है। बड़ी लाइट लगाई जा रही हैं, जिनके जलने से गोशालाओं में गर्मी रहेगी। इससे पशुओं को राहत मिलेगा। इन दिनों यहां 7500 गोवंश संरक्षित हैं। ऑनलाइन प्रबंध की निगरानी के लिए पांच से दस कैमरे इन केंद्रों पर लगाए जाएंगे। सीबीओ डॉ.सुनील दत्त प्रजापति का कहना है कि यह सभी प्र...