खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि ट्वीनिंग ऑफ स्कूल अंतर्गत गुरुवार को प्लस टू स्कूल भदास पहुंचकर श्री कृष्ण इंटर स्कूल ओलापुर गंगौर के छात्र व छात्राओं ने वहां के पुस्कालय, स्मार्ट क्लास आदि व्यवस्था से रू-ब-रू हुए। वहां बच्चों ने शैक्षणिक व खेल गतिविधि में सामुहिक रूप से शामिल हुए। सबसे पहले प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार के नेतृत्व में शिक्षक रंजन कुमार रवि, डॉ. शशि भारती, ब्रजेश कुमार, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, मो. फोजिल अहमद, भास्कर, अमरदीप, सुलेखा कुमारी, मधु प्रिया, अनामिका, रेणु कुमारी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं ओलापुर गंगौर से आए बच्चों व शिक्षकों का भव्य तरीके से स्वागत किया। साथ ही स्कूल में रंगाली बनायी गई, जो मनमोहक लग रहा था। चंदन व फूल से स्वागत किया। वहीं स्कूल की छात्रा दीप ज्योति, सपना कुम...