देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविवार को एक्स (ट्विटर) पर 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के विलय का विरोध करते हुए ट्वीट किये। इसमें जिले के शिक्षकों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शाम तक लगभग सात लाख से अधिक ट्वीट के साथ कर शिक्षकों ने विलय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया। इस अभियान में जिला संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल ने बताया कि अभियान में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री, ब्लाक कार्यकारिणी, संघर्ष समिति के अध्यक्ष, मंत्री, कार्यकारिणी के सदस्य व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...