नई दिल्ली, जून 18 -- ट्विकंल खन्ना और अक्षय कुमार ने अपनी शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी थी। इस खास मौके पर उनके 50 करीबी ही शामिल हुए थे। ट्विंकल ने मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा को भी बड़े सीक्रेट तरीके से बुलाया था। अपना सही पता नहीं दिया और न नाम बताया था। अब वीना ने बताया कि वह सुबह मेहंदी लगाने पहुंचीं तो पता लगा शाम को शादी है। ट्विंकल शॉर्ट्स पहने थीं तो वीना समझ ही नहीं पाईं कि होने वाली दुलहन वही हैं।ट्विंकल की सीक्रेट मेहंदी वीना नागदा फेमस सिलेब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के यहां वह लंबे समय से मेहंदी लगाने जा रही हैं। वीना यूट्यूब चैनल मेरी सहेली से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वह ट्विंकल खन्ना की शादी कभी नहीं भूल सकतीं। वीना ने बताया कि उन्हें ट्विंकल ने ही फोन किया था। वह बताती हैं, 'मैं ट्विंकल...