नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- अमेजन प्राइम वीडियो के टॉक शो टू मच विद ट्विंकल और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में में चंकी पांडे और गोविंदा मेहमान बनकर पहुंचेंगे। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ट्विकंल खन्ना, काजोल, चंकी पांडे और काजोल के बीच मजेदार बातचीत होती नजर आई। वीडियो में चंकी ने कहा कि वो नेपोटिज्म की औलाद हैं।टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर ये प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो के साथ कैप्शन लिखा गया- मूड राइट नाउ, चंकी और चीची को साथ देखकर खुशी हुई, नया एपिसोड हर गुरुवार। View this post on Instagram A post shared by prime video IN (@primevideoin)

गोविंदा को बताया चड्डी किंग वीडियो में ट्विंकल खन्ना चंकी पांडे को कपड़े पहनकर आने के लिए धन्यवाद करती हैं। वीडियो में ट्विंकल खन्ना चंकी पां...