नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- ट्विंकल खन्ना अपने फनी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर पति अक्षय कुमार को लेकर भी मजेदार पोस्ट करती रहती हैं। अब ट्विंकल ने अक्षय के बर्थडे पर एक ऐसा पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में ट्विंकल ने जोकर का बोर्ड पकड़ा है और जिसमें वह जोकर की नाक भी लगाई हुई हैं।ट्विंकल ने खुद को बताया जोकर ट्विंकल ने लिखा, 'बर्थडे सेलिब्रेशन जो सुबह 7 बजे से हो गया था और खत्म हुआ कार्ड्स और शाम में कैरीओके के साथ। बर्थडे बॉय हमेशा जीतने के लिए जाना जाता है, मैं यही सोचती हूं कि ये सब इसलिए क्योंकि एक जोकर उनके हाथ में नहीं तो लेकिन उनके साइड है।'लोगों के रिएक्शन इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा कि रियल लाइफ मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी। एक ने लिखा बॉलीवुड के सबसे पावरफ...