नई दिल्ली, मई 20 -- पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया है। कुछ के फोटोज फिल्मों के पोस्टर्स से हटाए गए। अब ट्विंकल खन्ना ने पाकिस्तानियों को सबक सिखाने का एक मजेदार तरीका बताया है। उनका कहना है कि कैसे ढिंचैक पूजा की मदद लेकर वहां के लोगों को टॉर्चर किया जा सकता है। ट्विंकल ने यह सब अपने एक कॉलम में लिखा है। इसमें वह करंट अफेयर्स पर फनी और सटायर वाले अंदाज में अपनी राय रखती हैं।पाकिस्तान एक्टर्स का जिक्र ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा है, 'सनम तेरी कसम के फिर से रिलीज होने के बाद मैं इसके गाने रिपीट में सुन रही हूं। स्पॉटिफाई ब्राउज करते वक्त मुझे पता चला कि मावरा होकेन (हुसैन) को कवर से एडिट कर दिया गया है। और पड़ताल की तो पता चला कि पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे फवाद खान और माहिरा खान को भी...