नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अक्सर एक-दूसरे के साथ फनी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब अक्षय ने ट्विंकल के बर्थडे पर ऐसा पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को पढ़कर सबकी हंसी नहीं रुक रही है।क्या लिखा अक्षय ने दरअसल, अक्षय ने एक फोटो शेयर की है जिसमें ट्विंकल उन्हें किक कर रही हैं। फोटो शेयर कर अक्षय ने लिखा, हर एक्शन स्टार के पीछे एक पत्नी होती है जो अपने एक लुक या एक किक से उसे गिरा सकती है। मिसेज फनीबोन्स तुम आज भी मुझे इतनी जोर से मारती हो जितना किसी भी स्टंट में मुझे नहीं लगा। हैप्पी बर्थडे, लव यू।लोगों के रिएक्शन इस पर लोगों के फनी रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा, इन दोनों को साथ में एक्शन फिल्म करनी चाहिए। एक ने लिखा कि इन दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत बढ़िया है। View this post on Instagram...