वाराणसी, जुलाई 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चौक थाने से कुछ ही दूर स्थित अमूल के फ्रेंचाइजी से नकाबपोश दो नाबालिग बदमाशों ने ट्वाय गन और नकली चाकू से डराकर सोमवार को 6 लाख रुपये लूट लिये। फ्रेंचाइजी मणिकर्णिका गेट के सामने कुंडीगढ़ में है। यहां से विश्वनाथ धाम की दूरी नाममात्र की है। सबसे सेफ जोन माने जाने वाले इलाके में हुई बड़ी वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सात घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को दबोच लिया। दोनों को लक्सा थाने के सूरजकुंड से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो लाख रुपये नगद, चेकबुक, पेनड्राइव, जीवन बीमा पॉलिसी की रसीद बरामद की गई है। मणिकर्णिका गेट के सामने (कुंडीगढ़) गली में पारस कुमार गुप्ता का घर है। इनके पास अमूल की फ्रेंचाइजी है। घर के निचले हिस्से में गोदाम है...