नई दिल्ली, मई 7 -- हानिया आमिर, फवाद खान समेत अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स को सोशल मीडिया आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, एक तरफ, जहां भारतीय 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तानी एक्टर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'ऑपरेशन सिंदूर' की निंदा कर रहे हैं। ऐसे में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और खरीखोटी सुना रहे हैं।फवाद का बयान फवाद खान का अकाउंट तो इंडिया में ब्लॉक है, लेकिन उनका सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस पोस्ट की वजह से फवाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे इसलिए उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें, फवाद ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार...