शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं या नहीं, इसका कड़ाई से स्थलीय निरीक्षण एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने जिलापूर्ति अधिकारी चमन शर्मा के साथ किया। आधा दर्जन पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर अव्यवस्थाएं पकड़ी गईं। इनमें से तीन पेट्रोल पंपों को मार्केटिंग डिसिप्लीन गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पाए जाने पर तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। जिनको नोटिस जारी किया गया उनमें पुलिस लाइन के पास स्थित नॉर्थ सिटी भारत पेट्रोलियम है। यहां पुरुष शौचालय गंदा मिला, महिला शौचालय बंद था। स्टॉक बोर्ड अपडेट नहीं, कंप्लेन रजिस्टर, मुफ्त हवा आदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम, सिंधौली में पुरुष व महिला शौचालय अत्यधिक गंदे और लंबे समय से साफ नह...