बगहा, जून 13 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। अहवरशेख पंचायत के वार्ड नं 4 लाला टोला में मिट्टी के ढेर में दबकर घायल बालक की पटना पीएमसीएच में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना 11 जून की है, जबकि बच्चे की मौत गुरुवार को हो गयी। वह अपने नाना शम्भू राम के घर रहता था। यहां ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का काम हो रहा था। ट्रैक्टर से मिट्टी अनलोड करते समय बालक मिट्टी के ढेर में दब गया। उसे बेतिया जीएमसीएच ले जाया गया जहां से बच्चे की नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर किया। इलाज के दौरान बच्चे ने आज दम तोड़ दिया। उसे एक बहन भी है।भाई में अकेला था।बच्चे की मौत से गावं में कोहराम मचा है।बच्चा ममहर में ही रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...