सहारनपुर, फरवरी 19 -- बेहट। मिर्जापुर-सुंदरपुर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी ट्राली से स्कूल वैन की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही हुए धमाके से वैन में आग लग गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल वैन में बच्चे सवार नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव मदनपुरा के पास मिर्जापुर-सुंदरपुर मार्ग स्थित ग्रीन हेवन इंग्लिश एकेडमी की वैन बच्चों को छोड़कर वापस स्कूल आ रही थी। स्कूल पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने चालक को बमुश्किल वैन से बाहर निकाला और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग...