गोरखपुर, मई 1 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। मोतीराम अड्डा निवासी दिनेश पासवान ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पूर्व वह जेसीबी से मिट्टी लाद रहा था। मिट्टी लादने को लेकर ट्रैक्टर ड्राइवर कैलाश निषाद, शिव उसे देने लगे। जब विरोध किया तो कालर पड़कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाड़ी से नीचे खींच लिया। लात मुक्का तथा लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। उन्हें काफी चोटें आई है। भागते समय गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त सभी के खिलाफ मारपीट, एसटीएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà¥�वाà...