गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने घर के बाहर रखा एक ट्रॉली बैग और उसमें रखी तीन लाख की नकदी चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ पूरा कैश और ट्रॉली बैग बरामद कर लिया है। 28अक्तूबर को पुलिस थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम को दी गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी अज्ञात चोर ने उसके घर के बाहर रखा ट्रॉली बैग और उसमें रखे नकदी को चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी नगर में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। मामले की जांच अपराध शाखा फर्रुखनगर की टीम को सौंपी गई। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 30 अक्तूबर को आरोपी को पंचगांव चौक से काबू किया। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय शौकीन निवासी गांव बादली, जिला नूंह के रूप में हुई। पुलिस हिरासत र...