लखनऊ, फरवरी 17 -- एसटीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर ट्रेन में पकड़ा मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से बिहार से लखनऊ आया था हर सप्लाई पर 50 हजार रुपये मिलता था तस्कर को लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एसटीएफ ने बिहार से चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया। वह मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग में 11 किग्रा. चरस लेकर सूरत जा रहा था। इस चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तस्कर के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। एसटीएफ के एएसपी सत्यसेन यादव के मुताबिक, गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहार के सिवान, दुमका निवासी राजेश कुमार शाह के रूप में हुई। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राजेश काफी मात्रा में चरस लेकर ...