समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- विभूतिपुर । थाना क्षेत्र के केराई मजकोठी वार्ड 9 में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से मिट्टी में दबकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना गुरूवार की देर रात की है। मृतिका राम सुकमारी देवी उक्त गांव के ही संजय कुमार सिंह की पत्नी बताई जाती है। इसमें संजय कुमार सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी है। उसे उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चौर से मिट्टी लेकर ट्रैक्टर चालक दंपति के घर के निकट मिट्टी गिराने आया था। उस वक्त दंपति खलिहान में रखे बालू समेट रहे थे। उसी जगह मिट्टी गिराने के लिए चालक ट्रैक्टर को आगे पीछे कर रहा था इसी क्रम में मिट्टी लदे डाला पलट गई और दंपति मिट्टी के तले दब गए। तत्काल ग्रामीणों व स्वजनों ने मिट्टी तले से दंपति को...