मिर्जापुर, दिसम्बर 11 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौली खुर्द गांव के पास गुरुवार दोपहर में ट्रैक्टर पर लदे पुआल में लगी आग बुझाने में झुलसकर युवक की मौत हो गई। बिजली का तार छू जाने से पुआल में आग लग गई थी। वहीं, घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव से ट्रैक्टर पर पुआल लादकर गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे चालक इमिलियाचट्टी की ओर जा रहा था। चालक ट्रैक्टर लेकर जैसे ही अतरौली खुर्द गांव के पास पहुंचा, तभी ऊपर से गुजरा बिजली का तार पुआल में छू गया, जिससे पुआल में आग लग गई। आसपास के लोग पुआल में आग देख शोर मचाने लगे। इतने में चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग निकला। मौके पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने लगे। गांव निवासी 26 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह आग बुझाने के लिए ट्रैक्ट...