गौरीगंज, सितम्बर 22 -- सांसद किशोरीलाल शर्मा ने 54 लाख की लागत से ट्रांसफार्मर किये समर्पित अमेठी। संवाददाता सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सांसद किशोरीलाल शर्मा ने सोमवार को विद्युत वितरण से जुड़े कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई क्षेत्रों के लिए 250 केवीए क्षमता के चार ट्राली ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग को सौंपे गए। कुल 54 लाख 17 हजार 771 रुपये की लागत से हुए इन कार्यों से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद नए ट्रांसफार्मर लगने तक लोगों को विद्युत आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए सांसद किशोरीलाल शर्मा ने संसदीय क्षेत्र में सात ट्राली ट्रांसफार्मर दिए हैं। जो ट्रांस...